Amir khan daughters wedding: इरा खान-नुपुर शिखारे की शादी
फूलों से और रोशनी से जगमगा उठा आमिर खान का घर| बेटी के शादी के दिन की तैयारी चालू हो गई आमिर खान ने अपने बेटी इरा की शादी के लिए अपने घर को सजाया है| ताकि वह जो खुशी है वह उसे व्यक्त कर सके| नेटीजंस पर देखकर दंग रह गए की कैसे परिवार ने अपने घर को फूलों से और रोशनी से सजाया है |
आमिर खान की बेटी इरा खान ने अक्टूबर 2022 में घुटनों के बल बैठकर नुपूर शिखरे को शादी के लिए हां कहा था| इनकी शादी की तैयारी पहले से ही जोरों से चल रही है| उनका मुंबई घर फूलों से और रोशनी से सजा हुआ है| बांद्रा की गलियों में चकाचौंध नजारा देखने को मिल रहा है क्योंकि आमिर खान का घर शादी की रोशनी की गर्माहट से जगमगा रहा है। प्रतिष्ठित बॉलीवुड अभिनेता एक महत्वपूर्ण अवसर के लिए तैयार हो रहे हैं – 3 जनवरी को उनकी बेटी इरा खान की अपने मंगेतर नुपुर शिखारे के साथ शादी। खान-शिखारे परिवारों में शादी से पहले की तैयारियां जोरों पर हैं।बेटी के खास दिन के लिए आमिर ने अपने घर को जगमग का उठाया है| आमिर अपनी बेटी की शादी का इंतजार नहीं कर पा रहे| न्यूज़ 18 के साथ पहले एक इंटरव्ह्यू में आमिर कहा था कि जिस दिन इरा की शादी होगी उसे दिन वह खुद को रोक नहीं पाएंगे| हमें अपने बेटी इरा की शादी की तैयारी के लिए अपने घर को सजाया है|
अक्टूबर 2022 में एक साइकलिंग इवेंट के दौरान नूपुर हाथ में अंगूठी लेकर घुटनों के बल बैठ गए और हीरा से पूछा “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” तभी ईरानी “हां” में जवाब दिया उनके आसपास मौजूद भीड तालियां बजाते और जयकार करती नजर आई|इरा 18 नवंबर को करीब दोस्तों और परिवार के साथ सदस्यों की मौजूदगी में अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से सगाई कर ली|
मीर और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्त की बेटी इरा है| आमिर की पहली शादी ज्यादा दिनों तक नहीं की वह 2002 में अलग हो गए| उनकी पहली शादी से एक बेटी इरा और एक बेटा जुनैद है |
अगर ये ख़बर आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर साझा ज़रूर करें। और ऐसे ही ख़बरों को पढ़ने के लिए freenews4u.com पर बने रहिए।
1 thought on “Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding : आमिर खान की बेटी की शादी”